
जुलाई सन 1969 में तमाम देशों के तक़रीबन साठ करोड़ लोग इंसान के चाँद पर पहले क़दम चले थे, अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ। ये बेशुमार लोग रेडियो और टेलीविज़न से कई घंटों जुड़े रहे। अब पचास साल बाद हम उसी जोश और उमंग के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर उस एक पल को फिर से प्राप्त करना चाहते हैं जिसमे हमारे सारी भूगोलिक सीमाओं की परकाष्ठाएं पार कर दी जाएँ।
सवाल है कैसे? ख़ैर, बहुत आसान है। हम चाहते हैं, बूढ़े और जवान, सब लोग जुड़ कर टेलिस्कोप की मदद से इसे विश्वस्तरीय आयोजन बनायें। सामुदायिक जगहों पर चलते फिरते लोगों को इस अविस्मरणीय खगोलीय वास्तु को दिखा कर आश्चर्यचकित कर दें।
क्या आपके पास कोई टेलिस्कोप है? अपनी गली, मोहल्ले, मॉल, स्कूल, कॉलेज के प्रांगण में लगाएं और On the Moon Again से 12 और 13 जुलाई 2019 को जुड़ें। आइये मिलकर चाँद देखें... फिर से !
